भारतीय बल्लेबाज़ रोहित शर्मा ने गुरुवार (13 नवम्बर, 2014) को कोलकाता के ऐतिहासिक क्रिकेट मैदान ईडन गार्डन में श्रीलंका के खिलाफ वनडे इंटरनेशनल क्रिकेट मैच में 173 गेंदे खेलते हुए 264 रन बनाए। जो वनडे इंटरनेशनल क्रिकेट में किसी भी बल्लेबाज़ द्वारा खेली गई सबसे बड़ी पारी है।
भारतीय बल्लेबाज़ रोहित शर्मा ने गुरुवार (13 नवम्बर, 2014) को कोलकाता के ऐतिहासिक क्रिकेट मैदान ईडन गार्डन में श्रीलंका के खिलाफ वनडे इंटरनेशनल क्रिकेट मैच में 173 गेंदे खेलते हुए 264 रन बनाए। जो वनडे इंटरनेशनल क्रिकेट में किसी भी बल्लेबाज़ द्वारा खेली गई सबसे बड़ी पारी है।
भारत ने ईडन गार्डन के ऐतिहासिक मैदान पर टॉस जीतते हुए पहले बल्लेबाज़ी का फैसला किया। भारत ने रोहित शर्मा के रिकॉर्ड 264 रन, कप्तान विराट कोहली के 66 रन तथा अजिंक्य रहाणे के 28 रन की बदौलत भारत ने 5 विकेट पर 404 रन का विशाल स्कोर बनाया। श्रीलंका के लिए कप्तान मैथ्यूज ने सर्वाधिक 2 विकेट लिए।
जवाब में पूरी श्रीलंकाई टीम 405 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए 43. 1 ओवरों में 251 पर सिमट गई। श्रीलंका की तरफ से श्रीलंकाई कप्तान मैथ्यूज 75, थिरिमाने 59 रन और दिलशान 34 रन ही बना सके। भारत के धवल कुलकर्णी ने 10 ओवर में 34 रन देकर सर्वाधिक 4 विकेट चटकाए।
मैच के बाद जब रोहित शर्मा से पत्रकारों ने पूछा कि क्या वह थके हुए हैं ? तो उनका जवाब था कि - 'चोट के कारण अभी-अभी मैं ब्रेक से लौटा हूँ इसलिए कोई थकान नहीं हुई। मैं अभी और 50 ओवर खेल सकता था।'
रोहित शर्मा ने आगे कहा - 'अब मैं 300 रन बनाने का प्रयास करूँगा, लेकिन अभी 264 रन का आनंद लूँगा।'
रोहित शर्मा के 264 रनों की पारी से जुड़े वर्ल्ड रिकॉर्ड
* 173 गेंदों का सामना करते हुए 33 चौके और 9 छक्कों की मदद से 152.60 के स्ट्राइक रेट से 264 रन की वर्ल्ड रिकॉर्ड पारी खेली रोहित शर्मा ने।
* रोहित शर्मा ने वीरेन्द्र सहवाग के वनडे इंटरनेशनल क्रिकेट में एक पारी में सर्वाधिक रन का रिकॉर्ड 219 रन (वेस्टइंडीज के विरुद्ध) को तोड़ दिया।
* रोहित शर्मा ने अपनी 264 रन की वर्ल्ड रिकॉर्ड पारी में 186 रन केवल चौके और छक्के से बनाए।
* रोहित शर्मा ने 50 रन 72 गेंद में, 100 रन 100 गेंद में, 150 रन 125 गेंद में, 200 रन 151 गेंद में पूरे किए।
* रोहित शर्मा वनडे इंटरनेशनल क्रिकेट में 250 रन बनाने वाले पहले बल्लेबाज़ बन गए।
* रोहित शर्मा 264 रन की इस पारी के साथ ही वनडे इंटरनेशनल क्रिकेट मैचों में दो दोहरे शतक बनाने वाले विश्व के पहले क्रिकेटर बन गए है।
* इस मैच में श्रीलंका की पूरी क्रिकेट टीम 251 रन पर ऑल आउट हो गई, जो रोहित शर्मा के अकेले हाईएस्ट स्कोर 264 रन से 13 रन कम थे।
* 202 रन की साझेदारी रोहित शर्मा ने विराट कोहली के साथ तीसरे विकेट के 155 गेंदों में निभाई।
* भारत की पारी के अंतिम 10 ओवरों में रोहित शर्मा और रॉबिन उथप्पा ने 128 रन की साझेदारी 5वें विकेट के लिए की जिसमें रोहित के 109 रन और रॉबिन उथप्पा के मात्र 16 रन थे।
* एक पारी में सर्वाधिक 16 छक्के लगाने का वर्ल्ड रिकॉर्ड भी रोहित शर्मा के नाम है। जिसे उन्होंने पिछले साल ऑस्ट्रेलिया के विरुद्ध अपने पहले दोहरे शतक (209) के दौरान लगाए थे।
Keywords खोजशब्द :- Rohit Sharma Highest Score 264 Runs for Oneday International Match, Rohit Sharma World Record 264 Run
भारत ने ईडन गार्डन के ऐतिहासिक मैदान पर टॉस जीतते हुए पहले बल्लेबाज़ी का फैसला किया। भारत ने रोहित शर्मा के रिकॉर्ड 264 रन, कप्तान विराट कोहली के 66 रन तथा अजिंक्य रहाणे के 28 रन की बदौलत भारत ने 5 विकेट पर 404 रन का विशाल स्कोर बनाया। श्रीलंका के लिए कप्तान मैथ्यूज ने सर्वाधिक 2 विकेट लिए।
जवाब में पूरी श्रीलंकाई टीम 405 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए 43. 1 ओवरों में 251 पर सिमट गई। श्रीलंका की तरफ से श्रीलंकाई कप्तान मैथ्यूज 75, थिरिमाने 59 रन और दिलशान 34 रन ही बना सके। भारत के धवल कुलकर्णी ने 10 ओवर में 34 रन देकर सर्वाधिक 4 विकेट चटकाए।
मैच के बाद जब रोहित शर्मा से पत्रकारों ने पूछा कि क्या वह थके हुए हैं ? तो उनका जवाब था कि - 'चोट के कारण अभी-अभी मैं ब्रेक से लौटा हूँ इसलिए कोई थकान नहीं हुई। मैं अभी और 50 ओवर खेल सकता था।'
रोहित शर्मा ने आगे कहा - 'अब मैं 300 रन बनाने का प्रयास करूँगा, लेकिन अभी 264 रन का आनंद लूँगा।'
रोहित शर्मा के 264 रनों की पारी से जुड़े वर्ल्ड रिकॉर्ड
* 173 गेंदों का सामना करते हुए 33 चौके और 9 छक्कों की मदद से 152.60 के स्ट्राइक रेट से 264 रन की वर्ल्ड रिकॉर्ड पारी खेली रोहित शर्मा ने।
* रोहित शर्मा ने वीरेन्द्र सहवाग के वनडे इंटरनेशनल क्रिकेट में एक पारी में सर्वाधिक रन का रिकॉर्ड 219 रन (वेस्टइंडीज के विरुद्ध) को तोड़ दिया।
* रोहित शर्मा ने अपनी 264 रन की वर्ल्ड रिकॉर्ड पारी में 186 रन केवल चौके और छक्के से बनाए।
* रोहित शर्मा ने 50 रन 72 गेंद में, 100 रन 100 गेंद में, 150 रन 125 गेंद में, 200 रन 151 गेंद में पूरे किए।
* रोहित शर्मा वनडे इंटरनेशनल क्रिकेट में 250 रन बनाने वाले पहले बल्लेबाज़ बन गए।
* रोहित शर्मा 264 रन की इस पारी के साथ ही वनडे इंटरनेशनल क्रिकेट मैचों में दो दोहरे शतक बनाने वाले विश्व के पहले क्रिकेटर बन गए है।
* इस मैच में श्रीलंका की पूरी क्रिकेट टीम 251 रन पर ऑल आउट हो गई, जो रोहित शर्मा के अकेले हाईएस्ट स्कोर 264 रन से 13 रन कम थे।
* 202 रन की साझेदारी रोहित शर्मा ने विराट कोहली के साथ तीसरे विकेट के 155 गेंदों में निभाई।
* भारत की पारी के अंतिम 10 ओवरों में रोहित शर्मा और रॉबिन उथप्पा ने 128 रन की साझेदारी 5वें विकेट के लिए की जिसमें रोहित के 109 रन और रॉबिन उथप्पा के मात्र 16 रन थे।
* एक पारी में सर्वाधिक 16 छक्के लगाने का वर्ल्ड रिकॉर्ड भी रोहित शर्मा के नाम है। जिसे उन्होंने पिछले साल ऑस्ट्रेलिया के विरुद्ध अपने पहले दोहरे शतक (209) के दौरान लगाए थे।
Keywords खोजशब्द :- Rohit Sharma Highest Score 264 Runs for Oneday International Match, Rohit Sharma World Record 264 Run
COMMENTS