जून 2015 माह के महत्वपूर्ण समसामयिकी और सामान्य ज्ञान

June 2015 Month Important Current Affairs and General Knowledge in Hindi, जून 2015 के करेंट अफेयर्स और जनरल नॉलेज हिन्दी में

2 जून


  • तेलंगाना ( Telangana ) को अलग राज्य बनाए जाने का एक वर्ष पूर्ण हो गया है। राज्य के सभी 10 जिलों में स्थापना दिवस पर सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। पिछले वर्ष दो जून को आंध्र प्रदेश के कुछ हिस्से को अलग करके तेलंगाना को भारत का 29वां राज्य बनाया गया था।


3 जून


  • केंद्रीय उपभोक्ता मंत्रालय, खाद्य और सार्वजनिक वितरण विभाग ने राष्ट्रीय उपभोक्ता विवाद निवारण आयोग में नेस्ले ( Nestle ) कंपनी के ब्रांड मैगी ( Maggie ) के खिलाफ दर्ज कराई।
  • सरकार ने मैगी नूडल्स ( Maggie Noodles ) में तयशुदा सुरक्षा मानकों से अधिक स्तर पर लेड तथा ग्लूटामेट ( एमएसजी ) पाए जाने पर यह निर्णय लिया। उपभोक्ता संरक्षण अधिनियम की धारा 12 ( 1 ) ( डी ), 1986 के तहत केंद्र सरकार अथवा राज्य सरकार जिला कार्यालय के समक्ष शिकायत दर्ज करा सकती है। खाद्य सुरक्षा एवं मानक प्राधिकरण ( एफएसएसएआई ) Food Safety and Standards Authority of India ( FSSAI )  की जाँच में मैगी में 9 तरह के हानिकारक पदार्थ पाए गए हैं।


6 जून


  • 9 मई, 2015 को केंद्र सरकार द्वारा शुरू की गई तीन सामाजिक सुरक्षा योजनाओं के अंतर्गत पंजीकरण कराने वालों की संख्या 10 करोड़ से अधिक हो गई है। ये तीन योजनाएँ हैं - प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना, प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना और अटल पेंशन योजना


10 जून


  • निजी क्षेत्र के बैंक HDFC Bank ने अपनी ऑनलाइन डिजिटल सेवाओं में वृद्धि करते हुए भुगतान और धन स्थानांतरण के लिए वन - क्लिक ( One - Click ) मोबाइल फोन एप 'पेजैप' ( PayZapp ) को लांच किया है। यह मोबाइल एप्लीकेशन ग्राहकों को मोबाइल रिचार्ज टॉप-अप ( Mobile Recharge Top-up ), मोबाइल वॉलेट ( Mobile Wallet ), वर्चुअल कार्ड ( Virtual Card ), खरीदारी ( Shopping ), बिल भुगतान ( Bill Payment ), टिकट बुकिंग ( Ticket Booking ) से लेकर धन हस्तांतरण ( Money Transfer ) आदि की सुविधा प्रदान करेगा। HDFC Bank के इस एप्लीकेशन के द्वारा होटल बुकिंग ( Hotel Booking ), ऑनलाइन मूवी टिकट ( Online Movie Ticket ) और एयर टिकट ( Air Ticket ) खरीदने की भी सुविधा होगी।


14 जून


  • स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय ( Health and Family Welfare Ministry ) के अंतर्गत राष्ट्रीय एड्स नियंत्रण संगठन ( नाको ) National AIDS Control Organization (NACO) ने नई दिल्ली में नेशनल ब्लड ट्रांसफ्यूजन काउंसिल ( एनबीटीसी ) ( National Blood Transfusion Council ) ( NACO ) के तत्वाधान में विश्व रक्तदान दिवस मनाया गया। इस वर्ष के अभियान का विषय 'मेरा जीवन बचाने के लिए धन्यवाद' रखा गया।


15 जून

  • ब्रिटेन में ऐतिहासिक चार्टर मैग्ना कार्टा की 800वीं वर्षगाँठ मनाई गई।
  • भारतीय रेल ( Indian Rail ) ने ट्रेन संख्या 19031/19032 अहमदाबाद-हरिद्वार मेल का नाम बदलकर तत्काल प्रभाव से 'योग एक्सप्रेस' ( Yoga Express ) कर दिया। इस ट्रेन के समय में कोई बदलाव नहीं किया गया है।
  • भारत में सार्वजनिक क्षेत्र की दूरसंचार कंपनी बीएसएनएल की मुफ्त रोमिंग सेवा शुरू हो गई है। इससे देशभर में 7.72 करोड़ से अधिक उपयोगकर्ताओं को फायदा होगा। BSNL देश की पहली मोबाइल सेवा कंपनी है जिसने नि:शुल्क रोमिंग सेवा शुरू की है।
  • ई-कॉमर्स कंपनी स्नैपडील ( Snapdeal ) ने मोबिलिटी सॉल्युशन कंपनी लेट्सगोमो लैब्स ( LetsGoMo Labs ) का अधिग्रहण किया। स्नैपडील ने लेट्सगोमो का अधिग्रहण अपने मोबाइल कॉमर्स बिजनेस को मजबूत करने के लिए किया है।


16 जून


  • दक्षिण कोरिया सरकार के मुताबिक देश में मिडिल ईस्ट रेस्पिरेटरी सिंड्रोम यानी मर्स Middle East Respiratory Syndrome ( MERS ) से 19 लोगों की मौत हो गई है और 150 से ज्यादा लोग संक्रमित हैं। मर्स कोरोना वायरस से होता है। इसके मरीज में आमतौर पर बुखार, निमोनिया और गुर्दा खराब होने जैसे लक्षण पाए जाते हैं।


17 जून


  • प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की अध्यक्षता में केन्द्रीय मंत्रिमंडल ने भारतीय मानक ब्यूरो ( बीआईएस ) विधेयक-2015 को मंजूरी दी।


18 जून 

  • ब्रिटेन में वाटर लू युद्ध Water Loo war ) के 200 वर्षों के उपलक्ष्य में समारोह किए गए। यह युद्ध 1815 में लड़ा गया था, जिसमें फ्रांस के शासक नेपोलियन बोनापार्ट ( Napoleon Bonaparte ) की निर्णायक हार हुई थी।


21 जून


  • विश्व भर में 21 जून, 2015 को पहले अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस ( International Day of Yoga ) बहुत ही उल्लास के साथ मनाया गया। इस दिन राजधानी नई दिल्ली में राजपथ पर आयोजित कार्यक्रम में दो विश्व रिकॉर्ड बने। राजधानी में पहली बार 35,985 लोगों ने एक साथ योग करके इतिहास रच दिया। इससे पहले यह रिकॉर्ड 19 नवम्बर, 2005 को ग्वालियर ( मध्य प्रदेश ) में एक योग कार्यक्रम में बना था जब जीवाजी विश्विद्यालय, ग्वालियर के विवेकानंद केन्द्र के नेतृत्व में 362 स्कूलों के 29,973 छात्रों ने 18 मिनट तक सूर्य नमस्कार के लिए कई योग क्रियाएं की थीं। वहीं, दूसरा रिकॉर्ड तब बना जब एक साथ 84 देशों के लोगों ने इस योग सत्र में हिस्सा लिया। रिकॉर्ड बनाने के लिए कम से कम 50 देशों के लोगों को शामिल होना जरूरी था, लेकिन 84 देशों के लोगों के प्रतिनिधियों ने हिस्सा लेकर एक और रिकॉर्ड बनाया। विश्व भर में कुल 193 देशों में पहला विश्व योग दिवस मनाया गया।


25 जून

  • प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने 25 जून, 2015 को शहरी भारत की तस्वीर बदलने के उद्देश्य से तीन बड़ी योजनाएँ शुरू कीं। इन योजनाओं में आधुनिक सुविधाओं से युक्त स्मार्ट सिटी मिशन, पुनरुद्धार एवं शहरी परिवर्तन के लिए अटल मिशन ( अमृत ) और 2022 तक सभी के लिए आवास मिशन शामिल है। स्मार्ट सिटी मिशन के तहत पाँच साल में 100 स्मार्ट सिटी बनाई जाएंगी, जबकि अमृत मिशन के अंतर्गत 500 शहर विकसित किए जाएंगे। सबके लिए आवास योजना में 7 साल में शहरी क्षेत्रों में 2 करोड़ घर बनाये जाएंगे।


26 जून


  • सतनाम सिंह भामरा ( Satnam Singh Bhamara ) ने इतिहास रचा जब वह अमेरिका के राष्ट्रीय बास्केटबॉल संघ ( NBA ) के ड्राफ्ट में शामिल होने वाले पहले भारतीय बास्केटबॉल खिलाड़ी बने। उन्हें डैलास मैवरिक्स की टीम ने चुना। पंजाब के लुधियाना के समीप दूरदराज के गाँव 'बल्लो के' से सम्बन्ध रखने वाले 19 साल के 7'.2" लंबे सतनाम NBA Draft में चुने गए 52वें खिलाड़ी बने।


30 जून

  • यूरो जोन के वित्त मंत्रियों ने ग्रीस को ऋण संकट ( Debt Crisis ) से उबारने का कार्यक्रम 30 जून से आगे बढ़ाने का प्रस्ताव नामंजूर किया।



विज्ञान और प्रौद्योगिकी ( Science and Technology )


10 जून

  • नासा के वैज्ञानिकों ने सौर तूफानों की भविष्यवाणी करने के लिए एक उपकरण विकसित किया है। यह उपकरण 24 घंटे पहले सौर तूफानों की भविष्यवाणी करने में वैज्ञानिकों की सहायता करेगा। तूफानों से आमतौर पर दूरसंचार तथा बिजली की कटौती जैसी समस्याओं से जूझना पड़ता है। सौर जियोमैग्नेटिक तूफान सौर कणों के उस विशाल बादल, जिसे कोरोनल मास इंजेक्शन ( सीएमई ) Coronal Mass Ejection (CME) भी कहा जाता है, का परिणाम होते हैं जो पृथ्वी के चुंबकीय क्षेत्र की विपरीत दिशा में एकत्र होते हैं।

19 जून

  • धरती पर जीवन समाप्त होने के एक नये दौर में है, अमेरिका के तीन विश्वविद्यालयों के अध्ययन में ये बात सामने आई है। अध्ययन में कहा गया है कि सबसे पहले खत्म होने वाली प्रजातियों में मानव हो सकते हैं। स्टेनफर्ड, प्रिंसटन और बर्कले विश्वविद्यालयों के अध्ययन में ये भी कहा गया है कि रीढ़ की हड्डी वाले जानवरों के लुप्त होने की दर सामान्य से 114 गुना तेज है। इसी तरह के निष्कर्ष बीते साल ड्यूक विश्वविद्यालय के एक अध्ययन में भी सामने आए थे।

28 जून

  • वाराणसी में 'एकीकृत विद्युत विकास स्कीम' ( आईपीडीएस ) Integrated Power Development Scheme ( IPDS ) का उद्घाटन किया गया। आईपीडीएस का लक्ष्य सभी के लिए चौबीसो घंटे और सातों दिन बिजली आपूर्ति सुनिश्चित करना है। इसका लक्ष्य सब-ट्रांसमिशन नेटवर्क, मीटर प्रणाली, आईटी अनुप्रयोगों और ग्राहक देखभाल सेवाओं को मजबूत बनाना तथा पुनर्गठित त्वरित विद्युत विकास एवं सुधार कार्यक्रम ( आरएपीडीआरपी ) Restructured Accelerated Power Development and Reforms Programme ( RAPDRP ) के अंतर्गत पहले से जारी कार्यों को पूरा करना है।



Keywords खोजशब्द :- June Month Important Current Affairs and General Knowledge in Hindi, जून 2015 के करेंट अफेयर्स और जनरल नॉलेज हिन्दी में

COMMENTS

BLOGGER
Name

1 February,1,1 January,1,1 March,1,1 जनवरी,1,1 फरवरी,1,1 मार्च,1,10 January,1,10 October,1,10 अक्टूबर,1,10 जनवरी,1,10 रूपये,1,100 ₹,1,100 रुपये,1,11 January,1,11 October,1,11 अक्टूबर,1,11 जनवरी,1,12 January,1,12 October,1,12 अक्टूबर,1,12 जनवरी,2,13 January,1,13 जनवरी,1,14 January,1,14 जनवरी,1,15 August,1,15 January,1,15 अगस्त,1,15 जनवरी,1,16 January,1,16 जनवरी,1,17 January,1,17 जनवरी,1,18 January,1,18 अगस्त,1,18 जनवरी,1,19 January,1,19 जनवरी,1,1965,1,2 January,1,2 March,1,2 जनवरी,1,2 मार्च,1,20 January,1,20 जनवरी,1,20 रुपये,1,2015,1,2017,1,21 January,1,21 जनवरी,1,22 January,1,22 जनवरी,1,23 January,1,23 जनवरी,1,24 January,1,24 जनवरी,1,25 January,1,25 जनवरी,1,25 पैसे,1,26 January,2,26 जनवरी,2,26 सितंबर,1,26/11,1,27 December,1,27 January,1,27 जनवरी,1,27 दिसंबर,1,28 December,1,28 January,1,28 जनवरी,1,28 दिसंबर,1,29 February,1,29 January,1,29 जनवरी,1,29 जुलाई,2,29 फरवरी,1,3 January,1,3 March,1,3 जनवरी,1,3 मार्च,1,30 January,1,30 जनवरी,1,31 January,1,31 जनवरी,1,4 January,1,4 जनवरी,1,5 ₹,1,5 August,1,5 January,1,5 अगस्त,1,5 जनवरी,1,6 January,1,6 जनवरी,1,7 January,1,7 जनवरी,1,75वाँ,1,8 January,1,8 जनवरी,1,9 January,1,9 जनवरी,1,9 सितम्बर,1,AAP,1,Abdul Hamid,1,Abraham Lincoln,1,Actor,1,Alexa Rank,1,Aloe Vera,2,Aloe Vera Juice,1,Aloe Water,1,Android,4,Article,2,Articles,2,Ashes Test Series,1,Babu Satyendranath Bose,1,BBM,1,Benefits,2,Bhagwan Parshuram,1,Big Bang Theory,1,Biography,1,Biology,1,Birthanniversary,10,Birthday Special,9,Blackberry Messenger,1,Blog,2,Blogging Tips,3,BlogVarta,1,Browser,1,Budget,1,Business,1,C-DAC,1,C. K. Naidu,1,CAG,2,Carbon Aerogel,1,Cartoon,2,Coconut Water,1,Computer,1,Computer Literacy Day,1,Constitution of India,1,Cosmology,2,Cricket,4,Current Affairs,3,Declassify Netaji Files,4,Dendroid,1,Dev Anand,3,Dr. A.P.J. Abdul Kalam,1,Dr. Homi Jehangir Bhabha,1,Dr. Muthulakshmi Reddi,1,E-Wallet,1,Earn to Blog,1,Earth,1,Earth Rotation,1,ebay,2,Ebola Virus,1,Education,1,entireweb,1,Evergreen Dev Anand,2,Experience,6,Facebook,1,Facts,1,Fireworks,1,Flipkart.com,1,Forgery,1,Free Apps,1,Full Form,1,Giordano Bruno,1,Girish Karnad,1,GK,3,Gmail,1,Gmail SMS,1,goibibo,1,Google,6,Google AdSense,2,Google Flight,1,Google Maps,1,Google Play,1,Graham Bell,1,Great Personality,5,Greatest Scientist,1,Gumnaami Baba,3,Hacking,1,Happ New Year,1,Happy Independence Day,1,Health,1,Health Benefits,3,Health Tips,4,Hindi,7,Hindi Blog Aggergator,2,Hindi Quotes,7,Hindi Thoughts,5,History,80,Honey,1,Important Days,16,India's National Symbol,1,Indian Coins,1,Indian Railway,1,Information,8,Information Technology,27,Inspiration,1,Inspirational Experiences,1,International Mother Language Day,1,International Museum Day,1,International Peace Day,1,Internet,10,Internet Domain,1,Internet Surfing Tips,1,J. R. D. TATA,1,Janmashtami,1,Jellyfish,1,Justice,1,Kavi Pradeep,1,Kishor Kumar,1,Knowledge,120,Knowledge Facts,7,Law,1,Logo,1,Louis Braille,1,Magna Carta,1,Maqbool Fida Husain,1,Mark Tully,1,Mars,1,Microsoft,1,Mirza Galib,1,Mobile,1,Mobile9,1,Motivational Context,1,Mukesh,1,Mumbai Mintmark,1,Myntra.com,1,Mystery,2,NASA,3,National Drink,1,National Girl Child Day,1,National Science Day,2,National Voters Day,1,Naturopathy Day,1,Netaji Mystery,4,Netaji Subhash Chandra Bose,14,News,40,Nuclear Weapons,1,O.K,1,Outernet,1,Pandit Amritlal Nagar,1,Param Yuva - ||,1,PMJDY,1,PMO,1,Polio,1,Polio free Country,1,Pope Francis,1,Project Loon,2,Quotes in Hindi,3,R D Burman,1,Radiation,1,Ramsetu,1,Rani Lakshmibai,1,Rare & Uncomman Indian Coins,1,Rare Post Stamp,1,RBI,5,Reasoning,1,Red Fort,1,Republic Day of India,1,Research,2,Review,1,Rohit Sharma,1,RTI,1,Sanjeev Kumar,1,Sarojini Naidu,1,Satire Corner,2,Science,14,Science and Technology,3,Shri Parshuram Jayanti,1,Shrikrishan,1,Smart Card,1,SMS,1,Social Media,1,Space Science,3,Sports,1,Stamp Post,1,Study,1,Submit,2,Super Computer,1,Super Earth,1,Swami Vivekananda,1,Tea,1,Teacher's Day,1,Telegram,1,The Great Wall of China,1,Tim Berners Lee,1,Tiranga,1,Toolbar,1,Twitter,1,UC Browser 9.5,1,United Nations,1,Universe,1,UP,1,UTC,1,Virus,1,VX Gas,1,Website,4,WhatsApp,2,WhatsApp Web,1,Window XP,1,Windows Phone,1,Winston Churchill,1,World Coconut Day,1,World Dance Day,1,World Earth Day,1,World Environment Day,2,World Forestry Day,1,World Health Day,1,World Heritage Day,1,World Hindi Day,3,World Literacy Day,1,World Malaria Day,1,World Nature Conservation Day,1,World Post Day,1,World Refugee Day,1,World Storytelling Day,1,World Water Day,1,www,1,अटल बिहारी वाजपेयी,2,अंतरिक्ष,1,अंतर्ध्वनि,1,अंतर्राष्ट्रीय गरीबी उन्मूलन दिवस,1,अंतर्राष्ट्रीय दिवस,11,अंतर्राष्ट्रीय मातृभाषा दिवस,1,अध्ययन,1,अनुभव,6,अनोखा विमान,1,अन्तरिक्ष,1,अन्तरिक्ष विज्ञान,2,अन्तर्राष्ट्रीय दिवस,9,अन्तर्राष्ट्रीय मातृभाषा दिवस,1,अन्तर्राष्ट्रीय संग्रहालय दिवस,1,अप्रैल,1,अबुल कलाम आज़ाद,1,अब्राहम लिंकन,1,अभिनेता,1,अभिव्यक्ति,1,अमेरिका,1,अरविन्द केजरीवाल,1,आउटरनेट,1,आतिशबाजी,1,आम आदमी पार्टी,1,आम बजट,1,आरटीआई,1,इंटरनेट,10,इंटरनेट डोमेन,1,इंटरनेट सर्फ़िंग,1,इतिहास,80,इंदिरा गाँधी शांति पुरस्कार,1,इबोला वायरस,1,इंसाफ,1,ई-कॉमर्स,1,ई-वॉलेट,1,उत्तर प्रदेश,1,उद्घाटन,1,उद्योगपति,1,एंड्राइड,3,एम. एफ. हुसैन,1,एलो वाटर,1,एलो वेरा जूस,1,एलोवेरा,2,एशेज,1,ऐतिहासिक स्मारक,1,ऑस्कर,1,ओके,1,ओम जय जगदीश हरे,1,कथा कहानी,1,कंप्यूटर,1,कंप्यूटर साक्षरता दिवस,1,कवि प्रदीप,1,कानून,1,कार्टून,2,कार्बन एयरोजेल,1,किशोर कुमार,1,किसान,1,किस्से - कहानियाँ,1,कुतुबमीनार,1,कृषि संबंधी समस्याएँ,1,केन्द्र सरकार,1,कैप्टन अब्बास अली,1,कैलेंडर,1,क्रिकेट,5,खगोल विज्ञान,2,खतौनी,1,खान अब्दुल गफ्फार खान,2,खुदाई खिदमतगार,1,खेल,1,खोज,4,गणित,1,गिरीश कर्नाड,1,गीतकार,1,गुमनामी बाबा,4,गूगल,6,गूगल एडसेंस,1,गूगल प्ले,1,गूगल फ्लाइट्स,1,गूगल मैप,1,गैस,1,गोरिल्ला,1,ग्राहम बेल,1,ग्वार पाठा,1,घीक्वार,1,घृतकुमारी,1,चम्पक रमण पिल्लई,1,चवन्नी,1,चाय,1,चित्तौड़,1,चींटियाँ,1,चीन,3,चीन की महान दीवार,1,चोरी,1,जनवरी,1,जन्म दिवस,23,जन्माष्टमी,1,जय हिन्द,1,जल संरक्षण वर्ष 2013,1,जानकारी,12,जापान,1,जालसाजी,1,जियोर्दानो ब्रूनो,1,जीमेल,2,जीव विज्ञान,1,जीवनी,1,जुलाई,1,जे. आर. डी. टाटा,1,जेपी,1,ज्ञान,118,ज्ञान तथ्य,7,ज्ञानपीठ पुरस्कार,1,टाइम पत्रिका,1,टीपू सुल्तान,1,टूलबार,1,टेलीग्राम मैसेंजर,1,टॉप सर्च इंजन्स,1,ट्राई,1,ट्विटर,1,डाक टिकट,3,डूडल फॉर गूगल,1,डेन्ड्रोइड,1,डॉ. ए पी जे अब्दुल कलाम,1,डॉ. जाकिर अली 'रजनीश',1,डॉ. जाकिर हुसैन,1,डॉ. मुथुलक्ष्मी रेड्डी,1,डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन,1,डॉ. सी. वी. रमण,2,डॉ. होमी जहाँगीर भाभा,1,तथ्य,2,तर्कशक्ति ज्ञान,1,तिरंगा,2,तिरूपति बालाजी,1,तेलहड़ा,1,दादा साहब फाल्के पुरस्कार,1,दिवस,33,दुर्लभ,1,दुर्लभ सिक्के,2,देशभक्त,1,द्वितीय विश्वयुद्ध,1,नववर्ष,1,नारियल पानी,1,नालंदा,1,नालन्दा,1,नासा,2,नीलामी,5,नेताजी रहस्य,4,नेताजी सुभाष चंद्र बोस,1,नेताजी सुभाष चंद्र बोस,11,नेताजी सुभाष चन्द्र बोस,2,पं . अमृतलाल नागर,1,पंचम दा,1,पंजाब केसरी,1,पंडित श्रद्धा राम फिल्लौरी,1,पद्म विभूषण,1,परम युवा - 2,1,परमाणु हथियार,1,पाकिस्तान,2,पाठक,1,पिंगली वेंकैया,1,पीएमओ,1,पुण्यतिथि,3,पृथ्वी की भ्रमण गति,1,पैसे,1,पोप फ्रांसिस,1,पोलियो,1,पोलियो मुक्त देश,1,प्रजधयो,1,प्रणब मुखर्जी,1,प्रधानमंत्री,2,प्रधानमंत्री जन - धन योजना,1,प्रमाणपत्र,1,प्राकृतिक चिकित्सा दिवस,1,प्राचीन धरोहरें,1,प्राण,1,प्रेरक प्रसंग,1,प्रेरणास्रोत,1,प्रोजेक्ट लून,2,फरवरी,1,फल और सब्जी,1,फेसबुक,2,बराक ओबामा,1,बादशाह खान,2,बाबू सत्येंद्रनाथ बोस,1,बिग बैंग सिद्धान्त,1,बिहार,1,ब्रह्मांड,1,ब्राउज़र,1,ब्रेल लिपि,1,ब्रेल स्टिकर,1,ब्लॉग,3,ब्लॉग एग्रीगेटर,2,ब्लॉग संकलक,1,ब्लॉग से कमाई,2,ब्लॉगवार्ता,1,भगत सिंह,3,भगवान परशुराम,1,भारत,18,भारत का गणतंत्र दिवस,1,भारत का संविधान,1,भारत के राष्ट्रीय प्रतीक तथा चिन्ह,1,भारत कोकिला,1,भारत सरकार,2,भारत-पाक युद्ध,1,भारतीय क्रिकेट,1,भारतीय रिजर्व बैंक,1,भारतीय रिज़र्व बैंक,1,भारतीय रेलवे,1,भारतेन्दु हरिश्चन्द्र,1,भाषाएँ,1,मई,1,मकबूल फ़िदा हुसैन,1,मंगल ग्रह,1,मन्ना डे,1,महत्वपूर्ण उद्धरण और कथन,1,महत्वपूर्ण उद्धरण और विचार,6,महत्वपूर्ण दिवस,17,महात्मा गाँधी,4,महान वैज्ञानिक,1,महान व्यक्तित्व,8,महान शायर,1,महारानी पद्मिनी,1,महिला कुली,1,मार्क जुकरबर्ग,1,मार्क टुली,1,मार्च,1,मार्स क्यूरियोसिटी रोवर,1,मिर्ज़ा ग़ालिब,1,मुकेश,1,मुफ्त इंटरनेट,1,मुंबई,1,मुंबई टकसाल,1,मूर्ति,1,मेजर ध्यान चंद,1,मैग्ना कार्टा,1,मैसूर,1,मोबाइल,4,मोबाइल टॉवर,1,यूटीसी,1,यूनेस्को,2,रणजी,1,रणजी ट्रॉफी,1,रमन प्रभाव,1,रहस्य,2,राजस्थान,1,राज्यसभा,1,रानी पद्मावती,1,रानी लक्ष्मीबाई,1,रामसेतु,1,राष्ट्र धरोहर,1,राष्ट्रपति,3,राष्ट्रपति भवन,1,राष्ट्रभाषा हिन्दी,1,राष्ट्रीय खेल दिवस,1,राष्ट्रीय आविष्कार अभियान,1,राष्ट्रीय ऊर्जा संरक्षण दिवस,1,राष्ट्रीय दिवस,5,राष्ट्रीय पेय,1,राष्ट्रीय बालिका दिवस,1,राष्ट्रीय मतदाता दिवस,1,राष्ट्रीय विज्ञान दिवस,2,राष्ट्रीय शिक्षा दिवस,1,राहुल देव बर्मन,1,रिपोर्ट,3,रीजनिंग ज्ञान,1,रेडिएशन,1,रोचक,1,रोहित शर्मा,1,लाल किला,1,लाला लाजपत राय,1,लुईस ब्रेल,1,लेख,4,लैंडलाइन,1,लोकनायक जयप्रकाश नारायण,1,लोकसभा,2,लोगो,1,वर्ल्ड वाइड वेब,1,वायरस,1,विचार - विमर्श,4,विज्ञान,15,विज्ञान प्रौद्योगिकी,3,विश्व किस्सागोई दिवस,1,विश्व जल दिवस,1,विश्व डाक दिवस,1,विश्व दिवस,17,विश्व धरोहर,1,विश्व नृत्य दिवस,1,विश्व पर्यावरण दिवस,2,विश्व पृथ्वी दिवस,1,विश्व प्रकृति संरक्षण दिवस,1,विश्व मलेरिया दिवस,1,विश्व वानिकी दिवस,1,विश्व विरासत दिवस,1,विश्व विरासत सूची,1,विश्व शरणार्थी दिवस,1,विश्व शांति दिवस,1,विश्व साक्षरता दिवस,1,विश्व स्वास्थ्य दिवस,1,विश्व हिन्दी दिवस,3,विंस्टन चर्चिल,1,वीएक्स गैस,1,वीर अब्दुल हमीद,1,वेबसाइट,4,व्यंग्य कोना,2,व्यापार,1,व्हाट्स ऐप,2,व्हाट्स ऐप वेब,1,शब्द - संक्षेप,1,शमशेर सम्मान,1,शहद,1,शासकीय सेवाएँ,1,शिक्षक,1,शिक्षक दिवस,2,शिक्षा,1,शोध,2,श्रद्धांजलि,8,श्री परशुराम जयंती,1,श्रीकृष्ण,1,संजीव कुमार,1,सदाबहार देव आनंद,4,समसामयिकी,3,समाचार,39,समीक्षा,1,सम्मान,7,संयुक्त राष्ट्र,3,सरदार वल्लभभाई पटेल,1,सरोजिनी नायडू,1,सर्वे,2,साइंस कांग्रेस,1,सामान्य ज्ञान,3,सिक्का,2,सिक्के,3,सी. के. नायडू,1,सीमान्त गांधी,2,सुपर अर्थ,1,सुपर कंप्यूटर,1,सुप्रीम कोर्ट,1,सूचना प्रौद्योगिकी,27,सोशल मीडिया,1,स्मार्टकार्ड,1,स्वतंत्रता दिवस,1,स्वतन्त्रता सेनानी,2,स्वामी विवेकानंद,2,स्वास्थ्य,1,स्वास्थ्य लाभ,3,हरिकृष्ण देवसरे बाल साहित्य पुरस्कार,1,हर्षवर्धन,1,हाथी,1,हिन्दी,6,हिन्दी चिट्ठा संकलक,1,हिन्दी चिट्ठाकारिता,3,हिन्दी ब्लॉगजगत,3,हिन्दुस्तान अखबार,1,हिरोशिमा और नागासाकी,1,हैकिंग,1,
ltr
item
ज्ञान कॉसमॉस | GyanCosmos.com: जून 2015 माह के महत्वपूर्ण समसामयिकी और सामान्य ज्ञान
जून 2015 माह के महत्वपूर्ण समसामयिकी और सामान्य ज्ञान
June 2015 Month Important Current Affairs and General Knowledge in Hindi, जून 2015 के करेंट अफेयर्स और जनरल नॉलेज हिन्दी में
https://blogger.googleusercontent.com/img/b/R29vZ2xl/AVvXsEhr5CW8A8u3k9w-fqUQxJhB-1ftjmedvAyYWPSeX2qSgRopKjltM2075TRCEBL9A25PTc_nKVsHvBWKB0S7MrpnYOIqBun4P34pzyb3iZ2vrd7t_Wg17RIM1kGP0Qc-KeAoVQjEej6VENz9/s1600/Telangana+Map.jpg
https://blogger.googleusercontent.com/img/b/R29vZ2xl/AVvXsEhr5CW8A8u3k9w-fqUQxJhB-1ftjmedvAyYWPSeX2qSgRopKjltM2075TRCEBL9A25PTc_nKVsHvBWKB0S7MrpnYOIqBun4P34pzyb3iZ2vrd7t_Wg17RIM1kGP0Qc-KeAoVQjEej6VENz9/s72-c/Telangana+Map.jpg
ज्ञान कॉसमॉस | GyanCosmos.com
https://www.gyancosmos.com/2015/07/June-2015-Month-Important-Current-Affairs-and-General-Knowledge-in-Hindi-blog-post25.html
https://www.gyancosmos.com/
https://www.gyancosmos.com/
https://www.gyancosmos.com/2015/07/June-2015-Month-Important-Current-Affairs-and-General-Knowledge-in-Hindi-blog-post25.html
true
5433875673873270560
UTF-8
Loaded All Posts Not found any posts VIEW ALL Readmore Reply Cancel reply Delete By Home PAGES POSTS View All RECOMMENDED FOR YOU LABEL ARCHIVE SEARCH ALL POSTS Not found any post match with your request Back Home Sunday Monday Tuesday Wednesday Thursday Friday Saturday Sun Mon Tue Wed Thu Fri Sat January February March April May June July August September October November December Jan Feb Mar Apr May Jun Jul Aug Sep Oct Nov Dec just now 1 minute ago $$1$$ minutes ago 1 hour ago $$1$$ hours ago Yesterday $$1$$ days ago $$1$$ weeks ago more than 5 weeks ago Followers Follow THIS PREMIUM CONTENT IS LOCKED STEP 1: Share to a social network STEP 2: Click the link on your social network Copy All Code Select All Code All codes were copied to your clipboard Can not copy the codes / texts, please press [CTRL]+[C] (or CMD+C with Mac) to copy