June 2015 Month Important Current Affairs and General Knowledge in Hindi, जून 2015 के करेंट अफेयर्स और जनरल नॉलेज हिन्दी में
2 जून
- तेलंगाना ( Telangana ) को अलग राज्य बनाए जाने का एक वर्ष पूर्ण हो गया है। राज्य के सभी 10 जिलों में स्थापना दिवस पर सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। पिछले वर्ष दो जून को आंध्र प्रदेश के कुछ हिस्से को अलग करके तेलंगाना को भारत का 29वां राज्य बनाया गया था।
3 जून
- केंद्रीय उपभोक्ता मंत्रालय, खाद्य और सार्वजनिक वितरण विभाग ने राष्ट्रीय उपभोक्ता विवाद निवारण आयोग में नेस्ले ( Nestle ) कंपनी के ब्रांड मैगी ( Maggie ) के खिलाफ दर्ज कराई।
- सरकार ने मैगी नूडल्स ( Maggie Noodles ) में तयशुदा सुरक्षा मानकों से अधिक स्तर पर लेड तथा ग्लूटामेट ( एमएसजी ) पाए जाने पर यह निर्णय लिया। उपभोक्ता संरक्षण अधिनियम की धारा 12 ( 1 ) ( डी ), 1986 के तहत केंद्र सरकार अथवा राज्य सरकार जिला कार्यालय के समक्ष शिकायत दर्ज करा सकती है। खाद्य सुरक्षा एवं मानक प्राधिकरण ( एफएसएसएआई ) Food Safety and Standards Authority of India ( FSSAI ) की जाँच में मैगी में 9 तरह के हानिकारक पदार्थ पाए गए हैं।
6 जून
- 9 मई, 2015 को केंद्र सरकार द्वारा शुरू की गई तीन सामाजिक सुरक्षा योजनाओं के अंतर्गत पंजीकरण कराने वालों की संख्या 10 करोड़ से अधिक हो गई है। ये तीन योजनाएँ हैं - प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना, प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना और अटल पेंशन योजना।
10 जून
- निजी क्षेत्र के बैंक HDFC Bank ने अपनी ऑनलाइन डिजिटल सेवाओं में वृद्धि करते हुए भुगतान और धन स्थानांतरण के लिए वन - क्लिक ( One - Click ) मोबाइल फोन एप 'पेजैप' ( PayZapp ) को लांच किया है। यह मोबाइल एप्लीकेशन ग्राहकों को मोबाइल रिचार्ज टॉप-अप ( Mobile Recharge Top-up ), मोबाइल वॉलेट ( Mobile Wallet ), वर्चुअल कार्ड ( Virtual Card ), खरीदारी ( Shopping ), बिल भुगतान ( Bill Payment ), टिकट बुकिंग ( Ticket Booking ) से लेकर धन हस्तांतरण ( Money Transfer ) आदि की सुविधा प्रदान करेगा। HDFC Bank के इस एप्लीकेशन के द्वारा होटल बुकिंग ( Hotel Booking ), ऑनलाइन मूवी टिकट ( Online Movie Ticket ) और एयर टिकट ( Air Ticket ) खरीदने की भी सुविधा होगी।
14 जून
- स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय ( Health and Family Welfare Ministry ) के अंतर्गत राष्ट्रीय एड्स नियंत्रण संगठन ( नाको ) National AIDS Control Organization (NACO) ने नई दिल्ली में नेशनल ब्लड ट्रांसफ्यूजन काउंसिल ( एनबीटीसी ) ( National Blood Transfusion Council ) ( NACO ) के तत्वाधान में विश्व रक्तदान दिवस मनाया गया। इस वर्ष के अभियान का विषय 'मेरा जीवन बचाने के लिए धन्यवाद' रखा गया।
15 जून
- ब्रिटेन में ऐतिहासिक चार्टर मैग्ना कार्टा की 800वीं वर्षगाँठ मनाई गई।
- भारतीय रेल ( Indian Rail ) ने ट्रेन संख्या 19031/19032 अहमदाबाद-हरिद्वार मेल का नाम बदलकर तत्काल प्रभाव से 'योग एक्सप्रेस' ( Yoga Express ) कर दिया। इस ट्रेन के समय में कोई बदलाव नहीं किया गया है।
- भारत में सार्वजनिक क्षेत्र की दूरसंचार कंपनी बीएसएनएल की मुफ्त रोमिंग सेवा शुरू हो गई है। इससे देशभर में 7.72 करोड़ से अधिक उपयोगकर्ताओं को फायदा होगा। BSNL देश की पहली मोबाइल सेवा कंपनी है जिसने नि:शुल्क रोमिंग सेवा शुरू की है।
- ई-कॉमर्स कंपनी स्नैपडील ( Snapdeal ) ने मोबिलिटी सॉल्युशन कंपनी लेट्सगोमो लैब्स ( LetsGoMo Labs ) का अधिग्रहण किया। स्नैपडील ने लेट्सगोमो का अधिग्रहण अपने मोबाइल कॉमर्स बिजनेस को मजबूत करने के लिए किया है।
16 जून
- दक्षिण कोरिया सरकार के मुताबिक देश में मिडिल ईस्ट रेस्पिरेटरी सिंड्रोम यानी मर्स Middle East Respiratory Syndrome ( MERS ) से 19 लोगों की मौत हो गई है और 150 से ज्यादा लोग संक्रमित हैं। मर्स कोरोना वायरस से होता है। इसके मरीज में आमतौर पर बुखार, निमोनिया और गुर्दा खराब होने जैसे लक्षण पाए जाते हैं।
17 जून
- प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की अध्यक्षता में केन्द्रीय मंत्रिमंडल ने भारतीय मानक ब्यूरो ( बीआईएस ) विधेयक-2015 को मंजूरी दी।
18 जून
- ब्रिटेन में वाटर लू युद्ध ( Water Loo war ) के 200 वर्षों के उपलक्ष्य में समारोह किए गए। यह युद्ध 1815 में लड़ा गया था, जिसमें फ्रांस के शासक नेपोलियन बोनापार्ट ( Napoleon Bonaparte ) की निर्णायक हार हुई थी।
21 जून
- विश्व भर में 21 जून, 2015 को पहले अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस ( International Day of Yoga ) बहुत ही उल्लास के साथ मनाया गया। इस दिन राजधानी नई दिल्ली में राजपथ पर आयोजित कार्यक्रम में दो विश्व रिकॉर्ड बने। राजधानी में पहली बार 35,985 लोगों ने एक साथ योग करके इतिहास रच दिया। इससे पहले यह रिकॉर्ड 19 नवम्बर, 2005 को ग्वालियर ( मध्य प्रदेश ) में एक योग कार्यक्रम में बना था जब जीवाजी विश्विद्यालय, ग्वालियर के विवेकानंद केन्द्र के नेतृत्व में 362 स्कूलों के 29,973 छात्रों ने 18 मिनट तक सूर्य नमस्कार के लिए कई योग क्रियाएं की थीं। वहीं, दूसरा रिकॉर्ड तब बना जब एक साथ 84 देशों के लोगों ने इस योग सत्र में हिस्सा लिया। रिकॉर्ड बनाने के लिए कम से कम 50 देशों के लोगों को शामिल होना जरूरी था, लेकिन 84 देशों के लोगों के प्रतिनिधियों ने हिस्सा लेकर एक और रिकॉर्ड बनाया। विश्व भर में कुल 193 देशों में पहला विश्व योग दिवस मनाया गया।
25 जून
- प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने 25 जून, 2015 को शहरी भारत की तस्वीर बदलने के उद्देश्य से तीन बड़ी योजनाएँ शुरू कीं। इन योजनाओं में आधुनिक सुविधाओं से युक्त स्मार्ट सिटी मिशन, पुनरुद्धार एवं शहरी परिवर्तन के लिए अटल मिशन ( अमृत ) और 2022 तक सभी के लिए आवास मिशन शामिल है। स्मार्ट सिटी मिशन के तहत पाँच साल में 100 स्मार्ट सिटी बनाई जाएंगी, जबकि अमृत मिशन के अंतर्गत 500 शहर विकसित किए जाएंगे। सबके लिए आवास योजना में 7 साल में शहरी क्षेत्रों में 2 करोड़ घर बनाये जाएंगे।
26 जून
- सतनाम सिंह भामरा ( Satnam Singh Bhamara ) ने इतिहास रचा जब वह अमेरिका के राष्ट्रीय बास्केटबॉल संघ ( NBA ) के ड्राफ्ट में शामिल होने वाले पहले भारतीय बास्केटबॉल खिलाड़ी बने। उन्हें डैलास मैवरिक्स की टीम ने चुना। पंजाब के लुधियाना के समीप दूरदराज के गाँव 'बल्लो के' से सम्बन्ध रखने वाले 19 साल के 7'.2" लंबे सतनाम NBA Draft में चुने गए 52वें खिलाड़ी बने।
30 जून
- यूरो जोन के वित्त मंत्रियों ने ग्रीस को ऋण संकट ( Debt Crisis ) से उबारने का कार्यक्रम 30 जून से आगे बढ़ाने का प्रस्ताव नामंजूर किया।
विज्ञान और प्रौद्योगिकी ( Science and Technology )
10 जून
- नासा के वैज्ञानिकों ने सौर तूफानों की भविष्यवाणी करने के लिए एक उपकरण विकसित किया है। यह उपकरण 24 घंटे पहले सौर तूफानों की भविष्यवाणी करने में वैज्ञानिकों की सहायता करेगा। तूफानों से आमतौर पर दूरसंचार तथा बिजली की कटौती जैसी समस्याओं से जूझना पड़ता है। सौर जियोमैग्नेटिक तूफान सौर कणों के उस विशाल बादल, जिसे कोरोनल मास इंजेक्शन ( सीएमई ) Coronal Mass Ejection (CME) भी कहा जाता है, का परिणाम होते हैं जो पृथ्वी के चुंबकीय क्षेत्र की विपरीत दिशा में एकत्र होते हैं।
19 जून
- धरती पर जीवन समाप्त होने के एक नये दौर में है, अमेरिका के तीन विश्वविद्यालयों के अध्ययन में ये बात सामने आई है। अध्ययन में कहा गया है कि सबसे पहले खत्म होने वाली प्रजातियों में मानव हो सकते हैं। स्टेनफर्ड, प्रिंसटन और बर्कले विश्वविद्यालयों के अध्ययन में ये भी कहा गया है कि रीढ़ की हड्डी वाले जानवरों के लुप्त होने की दर सामान्य से 114 गुना तेज है। इसी तरह के निष्कर्ष बीते साल ड्यूक विश्वविद्यालय के एक अध्ययन में भी सामने आए थे।
28 जून
- वाराणसी में 'एकीकृत विद्युत विकास स्कीम' ( आईपीडीएस ) Integrated Power Development Scheme ( IPDS ) का उद्घाटन किया गया। आईपीडीएस का लक्ष्य सभी के लिए चौबीसो घंटे और सातों दिन बिजली आपूर्ति सुनिश्चित करना है। इसका लक्ष्य सब-ट्रांसमिशन नेटवर्क, मीटर प्रणाली, आईटी अनुप्रयोगों और ग्राहक देखभाल सेवाओं को मजबूत बनाना तथा पुनर्गठित त्वरित विद्युत विकास एवं सुधार कार्यक्रम ( आरएपीडीआरपी ) Restructured Accelerated Power Development and Reforms Programme ( RAPDRP ) के अंतर्गत पहले से जारी कार्यों को पूरा करना है।
Keywords खोजशब्द :- June Month Important Current Affairs and General Knowledge in Hindi, जून 2015 के करेंट अफेयर्स और जनरल नॉलेज हिन्दी में
COMMENTS