जुलाई 2015 माह के महत्वपूर्ण समसामयिकी और सामान्य ज्ञान
1 जुलाई
- भारत के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने 1 जुलाई, 2015 को 'डिजिटल इंडिया' ( Digital India ) को लाँच कर डिजिटल इंडिया सप्ताह की शुरुआत की। इस कार्यक्रम का उद्देश्य भारत के हर गांव - हर शहर को इंटरनेट से जोड़ना है। इस दौरान केंद्र सरकार की महत्वपूर्ण योजनाओं से संबंधित मोबाइल एप्लीकेशन भी जारी किए गए। कार्यक्रम में इन क्षेत्रों पर विशेष ध्यान दिया गया -
- ब्रॉडबैंड हाइवे ( Broadband Hiway ) - सड़क हाइवे की तरह ही ब्रॉडबैंड हाइवे से शहरों को जोड़ना।
- यूनिवर्सल एक्सेस टू फोन ( Universal Access to Phone ) - सभी नागरिकों की टेलीफोन सेवाओं तक पहुंच सुनिश्चित करना।
- सार्वजनिक इंटरनेट एक्सेस प्रोग्राम - इंटरनेट सेवाएं उपलब्ध कराना।
- ई-गवर्नेंस ( E - governance ) - तकनीक के माध्यम से शासन-प्रशासन में सुधार लाना।
- ई-क्रांति - सेवाओं को इलेक्ट्रॉनिक रूप में उपलब्ध कराना।
- इन्फॉर्मेशन फॉर ऑल ( Information for All ) - सभी के लिए जानकारी उपलब्ध कराना।
- इलेक्ट्रॉनिक्स उत्पादन - भारत में इलेक्ट्रॉनिक्स उत्पादों के लिए कल-पुरजों के आयात का शून्य करना।
- आईटी फॉर जॉब्स ( IT for Jobs ) - सूचना प्रौद्योगिकी के माध्यम से अधिक नौकरियों के अवसर पैदा करना।
- अर्ली हार्वेस्ट प्रोग्राम - इसका संबंध स्कूल-कॉलेजों में विद्यार्थियों और शिक्षकों की उपस्थिति से है।
- रेल मंत्रालय ने प्रतीक्षा सूची ( Waiting List ) ई-टिकटों की तरह ही रेलगाड़ी रद्द होने की स्थिति में कंफर्म्ड ( Confirmed ) या आरएसी ( RAC ) ई-टिकटों का रिफंड अब अपने आप वापस दिलाने लिया है। अब ट्रेन रद्द करने की स्थिति में ई-टिकटों के रिफंड के लिए टिकट जमा टीडीआर ( TDR ) भरने की आवश्यकता नहीं होगी।
2 जुलाई
- प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी की अध्यक्षता में मंत्रिमंडल की आर्थिक मामलों की समिति ( सीसीईए ) ने नई योजना प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना ( पीएमकेएसवाई ) को मंजूरी दे दी है। इसमें पाँच सालों ( 2015-16 से 2019-20 ) के लिए 50 हजार करोड़ रुपये की राशि का प्रावधान किया गया है।
3 जुलाई
- केन्द्र सरकार ने सामाजिक, आर्थिक और जातिगत जनगणना 2011 की रिपोर्ट जारी की। यह जनगणना ग्रामीण विकास मंत्रालय द्वारा 29 जून, 2011 को शुरू की गई थी। इससे पहले क्षेत्र, समुदाय, जाति, आय वर्ग पर आधारित जनगणना 1932 में की गई थी। इस जनगणना के तीन घटक हैं। ग्रामीण क्षेत्र में जनगणना ग्रामीण विकास विभाग द्वारा, शहरी क्षेत्रों में जनगणना आवास और शहरी गरीबी उपशमन मंत्रालय द्वारा और जाति जनगणना गृह मंत्रालय के प्रशासनिक नियंत्रण में भारत के महापंजीयक और भारत के जनगणना आयुक्त के द्वारा की गई।
- भारत में सार्वजनिक क्षेत्र के सबसे बड़े ऋणदाता बैंक, भारतीय स्टेट बैंक ( एसबीआई ) State Bank of India ( SBI ) ने तत्काल परियोजना आरंभ की है। इस योजना के द्वारा लोगों को घर बैठे ही कम समय में होम लोन आवेदन ( एचएलए ) की प्रक्रिया उपलब्ध कराई जाएगी।
- देश भर में मोबाइल नंबर पोर्टबिलिटी ( Mobile Number Portability ) की शुरुआत हो गयी। अब देश भर के ग्राहकों को राज्य या सर्किल बदलते समय अपने मोबाइल नंबरों को बदलने की आवश्यकता नहीं पड़ेगी।
4 जुलाई
- संयुक्त राज्य अमेरिका ( United States of America ) ने अपना 239वां स्वतंत्रता दिवस मनाया।
8 जुलाई
- 7वां ब्रिक्स ( ब्राजील, रूस, भारत, चीन और दक्षिण अफ्रीका ) शिखर सम्मेलन ( 2015 ) रूस के उफा ( Ufa ) में 8-9 जुलाई 2015 को संपन्न हुआ। इस बार का विषय था - 'ब्रिक्स भागीदारी : वैश्विक विकास के लिए मजबूत कारक'। 7वें ब्रिक्स सम्मेलन में भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, रूस के राष्ट्रपति ब्लादिमीर पुतिन, चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग, दक्षिण अफ्रीका के राष्ट्रपति जैकब जुमा और ब्राजील की राष्ट्रपति डिल्मा रोसेफ ने भाग लिया। ब्रिक्स देशों ने ब्रिक्स केंद्रीय बैंक हेतु 100 बिलियन अमेरिकी डॉलर की आपसी सहायता समझौते पर 7 जुलाई, 2015 को हस्ताक्षर किया। भारत इसमें 18 अरब डॉलर का योगदान करेगा।
9 जुलाई
- 'राष्ट्रीय आविष्कार अभियान' का प्रारंभ भारत के महान वैज्ञानिक और पूर्व राष्ट्रपति डॉ. ए. पी. जे. अब्दुल कलाम के द्वारा किया गया।
- रूस के उफा ( Ufa ) में शंघाई सहयोग संगठन सम्मेलन के मौके पर भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और पाकिस्तान के प्रधानमंत्री नवाज शरीफ ने बातचीत की एक वर्ष से अवरुद्ध पड़ी प्रक्रिया को फिर से शुरू करने और मुंबई आंतकी हमले की सुनवाई तेजी से करने का निर्णय किया।
- भारत की दूसरी सबसे बड़ी आईटी कंपनी इंफोसिस ( Infosys ) ने ड्यूश बैंक के साथ एक अनुबंध पर हस्ताक्षर किये। इस अनुबंध के तहत इंफोसिस कंपनी ड्यूश बैंक समूह को सूचना प्रौद्योगिकी उपायों के विकास, रखरखाव, डिजिटल एवं मोबिलिटी से लेकर परीक्षण सेवा तक मुहैया कराएगी।
10 जुलाई
- भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन ( इसरो ) ने ध्रुवीय उपग्रह प्रक्षेपण यान पीएसएलवी सी-28 एक्स एल से ब्रिटेन के पांच व्यावसायिक उपग्रहों को सफलतापूर्वक कक्षा में स्थापित कर दिया। यह इसरो का सबसे बड़ा और भारी व्यावसायिक प्रक्षेपण था। यह सफलता भारतीय परिप्रेक्ष्य में इसलिए महत्वपूर्ण थी, क्योंकि इसमें भारत ने अपने प्रयोग के लिए एक भी उपग्रह को प्रक्षेपित नहीं किया अपितु ब्रिटेन की 1440 किलोग्राम वजन के पांच उपग्रहों को प्रक्षेपित किया गया। इससे पहले भी इसरो विदेशी उपग्रहों के प्रक्षेपण में सहायता करता रहा है परन्तु उनमें भारत के स्वयं के उपग्रह भी होते थे। इसलिए इस प्रक्षेपण को भारत की राजनैतिक और व्यापारिक कूटनीति के रूप में भी देखा जा रहा है। पीएसएलवी के अब तक लगातार 29 सफल प्रक्षेपण हो चुके हैं। यह पांचवां समर्पित पीएसएलवी वाणिज्यिक प्रक्षेपण था। 27 राष्ट्रीय और 45 अंतरराष्ट्रीय उपग्रहों को हम पूरा कर चुके हैं। इस तरह से पीएसएलवी का यह अब तक का सबसे सफल प्रक्षेपण रहा।
- ग्रीस की संसद ने सरकार के आर्थिक सुधार प्रस्तावों का अनुमोदन कर दिया है। इसका उद्देश्य देश का ऋण संकट समाप्त करना और नया राहत पैकेज लेना है। प्रधानमंत्री एलेक्सिस सिप्रास का कहना था कि - 'लोगों को जिंदा रखना और यूरो जोन में रहना उनका राष्ट्रीय कर्तव्य है।'
11 जुलाई
- 11 जुलाई, 2015 को विश्व जनसंख्या दिवस ( World Population Day ) मनाया गया। इसका उद्देश्य लोगों को दुनिया भर में जनसंख्या से जुड़ें मुद्दों के बारे में जागरूक करना है। इस वर्ष का विषय है - 'आपात स्थिति में असुरक्षित जनसंख्या।' विस्थापित लोगों की बढ़ती संख्या के मद्देनजर यह विषय चुना गया। स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय ने इस विषय पर नई दिल्ली में राष्ट्रीय कार्यशाला आयोजित की।
13 जुलाई
- व्यापम ( व्यावसायिक परीक्षा मंडल, भोपाल ) घोटाले में सर्वोच्च न्यायालय के आदेशानुसार सीबीआई ने घोटाले की जांच अपने हाथ में ली। अब इसकी जांच सीबीआई के संयुक्त निर्देशक आर पी अग्रवाल के निर्देशन में होगी।
17 जुलाई
- भारतीय रेल विभाग ने एक बड़ा कदम उठाते हुए अपनी चलने वाली स्पेशल ट्रेनों के जनरल सीटों पर आरक्षण प्रणाली ( Reservation System ) का प्रारंभ कर दिया।
23 जुलाई
- देश भर में 23 जुलाई, 2015 को 'राष्ट्रीय प्रसारण दिवस' ( National Broadcasting Day ) मनाया गया। इस दिन वर्ष 1927 में इंडियन प्रसारण कंपनी ने बंबई स्टेशन से रेडियो प्रसारण शुरू किया था। इस अवसर पर ऑल इंडिया रेडियो ( एआईआर ) ने नई दिल्ली में 'क्रिएशन ऑफ न्यू इंडिया एंड ब्रॉडकास्टिंग मीडिया' ( Creation of New India and Broadcasting Media ) विषय पर संगोष्ठी का आयोजन किया। बॉम्बे रेडियो क्लब ने वर्ष 1923 में पहला कार्यक्रम प्रसारित किया था। इसके बाद तत्कालीन भारत सरकार और इंडियन ब्रॉडकास्टिंग कंपनी लिमिटेड नामक कंपनी के बीच एक समझौते के तहत 23 जुलाई, 1927 को प्रायोगिक तौर पर बम्बई और 26 जुलाई, 1927 को कलकत्ता में प्रसारण शुरू किया गया। प्रसारण नियंत्रक विभाग के अंतगर्त इंडियन स्टेट ब्रॉडकास्टिंग सर्विस को जून 1936 में ऑल इंडिया रेडियो का नया नाम दिया गया। ऑल इंडिया रेडियो को वर्ष 1956 से 'आकाशवाणी' के नाम से जाना जाने लगा। वर्तमान में आकाशवाणी के 414 स्टेशन हैं और क्षेत्रफल के हिसाब से इसकी पहुँच भारत के 91.79 प्रतिशत क्षेत्रफल तक और जनसंख्या के हिसाब से 99.14 प्रतिशत तक है। भारत में आकाशवाणी से 23 भाषाओं तथा 146 प्रांतीय भाषाओं में प्रसारण होता है।
- दूरसंचार कंपनी भारती एयरटेल लिमिटेड ( Bharati Airtel Limited ) ने दिल्ली-एनसीआर के अपने ग्राहकों के लिए 4जी ट्रायल की शुरुआत की है। एयरटेल की 4जी सेवाएं देने के लिए भारत में पहली बार एकीकृत एफडी और टीडी नेटवर्क का इस्तेमाल किया जा रहा है जो सबसे तेज 4जी अनुभव और बेहतर नेटवर्क कवरेज मुहैया कराएगा।
- अंतरराष्ट्रीय परमाणु ऊर्जा एजेंसी ( आईएईए ) द्वारा वर्ष 2015 के लिए जारी आँकड़ों के अनुसार, अंतरराष्ट्रीय परमाणु बिजली उत्पादन में भारत को विश्व में 12वां स्थान प्राप्त हुआ है। भारत विश्व में परमाणु ऊर्जा उत्पादन में लगे 31 देशों में से एक है। हालाँकि, वैश्विक स्तर पर कार्य कर रहे संयत्रों की संख्या के मामले में भारत 6वें स्थान पर है। वर्तमान स्थापित परमाणु ऊर्जा की क्षमता 5,780 मेगावाट है, जिसमें 2,019 तक निर्माण के तहत परियोजनाओं के पूरा होने पर 10,080 मेगावाट वृद्धि की संभावना है।
25 जुलाई
- 'हॉकी के जादूगर' कहलाने वाले महान खिलाड़ी मेजर ध्यान चंद जी को 25 जुलाई, 2015 को लंदन स्थित ब्रिटिश संसद के हाउस ऑफ कॉमन्स में मरणोपरांत 'भारत गौरव' पुरस्कार से सम्मानित किया गया।
27 जुलाई
- भारत के महान वैज्ञानिक और 11वें राष्ट्रपति डॉ. ए. पी. जे. अब्दुल कलाम का दिल का दौरा पड़ने से शिलांग के एक अस्पताल में निधन हो गया।
29 जुलाई
- भारत जनसंख्या के मामले में अगले सात साल में दुनिया के सबसे ज्यादा जनसंख्या वाले देश चीन को भी पछाड़ सकता है। संयुक्त राष्ट्र ने कहा है कि भारत 2022 तक दुनिया का सबसे ज्यादा आबादी वाला देश बन सकता है। इसके साथ ही 2030 तक दुनिया की जनसंख्या 7.3 अरब से बढ़कर 8.5 अरब, 2050 तक 9.7 अरब और 2100 तक 11.2 अरब पहुंच सकती है। वर्तमान समय में चीन के बाद करीब 1.26 अरब जनसंख्या के साथ भारत दुनिया का दूसरा सबसे ज्यादा जनसंख्या वाला देश है। विश्व की सबसे ज्यादा आबादी वाले दोनों देशों में एक अरब से ज्यादा लोग रहते है। इस लिहाज से दुनिया की 19 % प्रतिशत जनसंख्या चीन और 18 % प्रतिशत जनसंख्या भारत में निवास करती है।
30 जुलाई
- भारत के महान वैज्ञानिक और पूर्व राष्ट्रपति डॉ. ए. पी. जे. अब्दुल कलाम का उनके गृह नगर तमिलनाडु के रामेश्वरम में अंतिम संस्कार किया गया उनके इस संस्कार के समय राष्ट्रपति श्री प्रणब मुखर्जी, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सहित तीनों सेनाओं के प्रमुख एवं दिवंगत डॉ. कलाम के करोड़ों समर्थक रामेश्वरम में मौजूद थे।
- रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया ( आरबीआई ) Reserve Bank of India ( RBI ) ने अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के उपलक्ष्य में 10 ₹ के सिक्के जारी किये हैं। इन सिक्कों को भारत सरकार की टकसाल में तैयार किया गया है। इन सिक्कों के अग्रभाग में मध्य स्थान पर अशोक स्तंभ हैं, जिसके नीचे की ओर 'सत्यमेव जयते' लिखा गया है। इसमें देवनागरी में 'भारत' और दूसरी ओर अंग्रेजी में 'INDIA' लिखा गया है। इसमें रुपये का नया प्रतीक चिन्ह '₹' भी दर्शाया गया है। इस सिक्के के पृष्ठभाग में अंतरराष्ट्रीय योग दिवस का प्रतीक चिन्ह एवं इसके चारों ओर देवनागरी में 'सामंजस्य एवं शांति के लिए योग' व अंग्रेजी में 'योग फॉर हारमनी एंड पीस' ( Yoga for Harmony and Peace ) अंकित किया गया है। प्रतीक चिन्ह के नीचे 21 जून की तारीख भी अंकित की गयी है।
विज्ञान और प्रौद्योगिकी ( Science and Technology )
22 जुलाई
- अमेरिकी अंतरिक्ष एजेंसी नासा ( NASA ) ने अंतरिक्ष में पृथ्वी से मिलते जुलते एक ऐसे ग्रह की खोज की है जिसमें धरती जैसे वातावरण के होने का दावा किया जा रहा है। नासा के मुताबिक, यह ग्रह अपने सूरज की परिक्रमा ठीक उतनी ही दूरी से कर रहा है, जितनी दूरी से हमारी धरती सूरज का चक्कर लगा रही है। यह ग्रह न सिर्फ गोल्डीलॉक्स जोन में है, बल्कि इसका सूरज भी हमारे सूरज से भी मिलता जुलता है। हालाँकि यह करीब 1.5 अरब वर्ष पुराना है। यह हमारे सूरज से चार फीसदी बड़ा और 20 फीसदी ज्यादा चमकीला है। यह ग्रह हमारी धरती से 1,400 प्रकाश वर्ष दूर है। वैज्ञानिकों के मुताबिक, यह स्थिति इस ग्रह पर जीवन की संभावनाओं की सर्वोत्तम अवस्था है। वैज्ञानिकों ने इस ग्रह का नाम केप्लर 452बी रखा है। इसे नासा के केप्लर स्पेस टेलिस्कोप ने खोजा है।
COMMENTS